
आगरा। आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है, जहाँ 1700 शिक्षकों को जून महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। इससे नाराज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि आज शाम तक शिक्षकों के खातों में वेतन नहीं आया, तो वे बुधवार, 30 जुलाई को लेखाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे।
“सिर्फ आश्वासन मिल रहा, समस्याओं पर ध्यान नहीं”
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष तिलकपाल सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 1700 शिक्षकों का जून महीने का वेतन अटका हुआ है, जिससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वेतन की मांग लगातार की जा रही है, और कई बार अधिकारियों से इस संबंध में बात भी हुई है, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। तिलकपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
आज शाम तक बिल ट्रेजरी भेजने का मिला ‘नया’ आश्वासन
शिक्षकों को एक बार फिर नया आश्वासन मिला है। उन्हें बताया गया है कि बरौली अहीर के एक शिक्षक को छोड़कर, आज शाम तक सभी बिल ट्रेजरी में भेज दिए जाएंगे। इसके बाद ट्रेजरी से आधे घंटे के अंदर सैलरी खातों में पहुँच जाएगी। साथ ही, यह भी आश्वासन दिया गया है कि चाहे कोई जीपीएफ (GPF) वाला हो या कोई अन्य, यदि बिल में नाम है तो वेतन निश्चित रूप से आएगा।
“आज नहीं मिला वेतन तो कल 10 बजे से धरना”
हालांकि, शिक्षक अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने साफ कर दिया है कि अगर आज भी वेतन नहीं आता है तो कल, 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से लेखा अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा धरना देगा। महासंघ ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे कल सुबह 10 बजे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ लेखा कार्यालय पहुँचें।
यह स्थिति शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा ले रही है और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। क्या आज शाम तक शिक्षकों के खातों में वेतन पहुँच पाएगा, या कल आगरा में शिक्षा विभाग के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन देखने को मिलेगा?