
आगरा। आगरा के राजामंडी स्थित लाभचंद मार्केट में दुकानदारों ने पूर्व पट्टाधारकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा 5 अप्रैल 2025 को अवैध पट्टा निरस्त किए जाने के बावजूद, पूर्व पट्टाधारक जालसाजी और षड़यंत्र के तहत उनसे अवैध किराये की वसूली कर रहे हैं।
अवैध वसूली के खिलाफ बैठक
लाभचंद मार्केट व्यापार समिति के बैनर तले आयोजित एक बैठक में दुकानदारों ने इस अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई। समिति के अध्यक्ष अशोक जसवानी ने बताया कि पूर्व पट्टाधारक सड़क पर स्थित दुकानों, फुटपाथ पर बने अवैध पिलर और पब्लिक पार्क पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें सड़क पर बनी दुकानों के दुकानदारों के पुनर्वास की मांग की गई है।
महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने आरोप लगाया कि दुकानों और समस्त अवैध निर्माण, जिसमें पब्लिक पार्क और अवैध होटल भी शामिल हैं, से किराया वसूलना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इस मामले में नगर निगम और एडीएम पर ढील देने और अनुचित कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया।
दुकानदारों ने की रिसीवर नियुक्त करने की मांग
दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि लाभचंद मार्केट में स्थित सभी दुकानों और अवैध निर्माणों पर एक न्यायसंगत रिसीवर नियुक्त किया जाए। उनका कहना है कि इस रिसीवर के जरिए अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगनी चाहिए और दुकानदारों को न्याय मिलना चाहिए।