
आगरा। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में सोमवार देर रात और मंगलवार देर शाम को आसमान में संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियों ने ग्रामीणों में सनसनी फैला दी। गांव सैमरा और आसपास के इलाकों में एक साथ करीब 10-11 ड्रोन उड़ते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
हाथरस की ओर से आए ड्रोन? ग्रामीण रातभर जागे
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ये ड्रोन हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र की ओर से उड़ाए गए हो सकते हैं। सबसे पहले एक ड्रोन गांव बमानी में देखा गया, जिसके बाद गढ़ी महाराज, गढ़ी सदासुख, गढ़ी राठौर, सैमरा और खड़िया गांवों में भी इन ड्रोनों को उड़ते देखा गया।
मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने इन ड्रोनों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ लगभग चार घंटे तक गश्त की।
स्थानीय लोगों को डर है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल चोरी और डकैती जैसी वारदातों की रेकी (जासूसी) के लिए किया जा सकता है। इस आशंका के चलते ग्रामीण रातभर जागते रहे और खुद पहरेदारी करते रहे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सैमरा गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गए थे।
आगरा में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, पुलिस जांच जारी
गौरतलब है कि आगरा जिले में सुरक्षा कारणों से बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। थाना खंदौली के एसएचओ हंसराज भदौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये ड्रोन किसके द्वारा और किस मकसद से उड़ाए जा रहे थे। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
और खबरें भी हैं…
- आगरा में 21 ग्राम प्रधानों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: पंचायत चुनाव से पहले गर्माया सियासी माहौल, जांच पर भी उठे सवाल
- आगरा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी का खुलासा: मकान मालिक ही निकला चोर, 24 घंटे में गिरफ्तार
- आगरा के बटेश्वर में मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 5 लोग दबे, महिला की मौत; 4 गंभीर घायल आगरा रेफर