
आगरा। ताज रोड स्थित 2 यूपी बटालियन एनसीसी में आज, शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्रिगेडियर एनएस चारग ने राइफल से सटीक निशाना साध कर और केक काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता की ऑफिशियल टी-शर्ट भी लॉन्च की।
देशभर से आए 130 निशानेबाज, अनुशासन और मानसिक संतुलन पर जोर
यह तीन दिवसीय चैंपियनशिप रिमफायर एंड एयर राइफल्स बेंचरेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RABSAI) द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न राज्यों से कुल 130 प्रतिभागी अपनी सटीक निशानेबाजी का जौहर दिखाएंगे। इनमें से 35 एनसीसी कैडेट्स विशेष रूप से आगरा के हैं, जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
ब्रिगेडियर चारग ने इस अवसर पर कहा कि बेंचरेस्ट शूटिंग युवाओं में अनुशासन और मानसिक संतुलन विकसित करती है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को देश के लिए नई प्रतिभाएं खोजने का एक बेहतरीन मंच बताया, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी।
तकनीकी कौशल और एकाग्रता की होगी परीक्षा, पुरस्कार वितरण शनिवार-रविवार को
RABSAI के अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों की एकाग्रता और तकनीकी कौशल की कड़ी परीक्षा लेगी। महासचिव हिना विज ने जानकारी दी कि पहले दिन प्रतिभागियों ने बेंचरेस्ट लक्ष्य पर निशाना साधा। शनिवार (2 अगस्त) को 250 और 500 पॉइंट राउंड आयोजित किए जाएंगे। जूनियर वर्ग के लिए पुरस्कार वितरण शनिवार को होगा, जबकि सीनियर वर्ग के लिए पुरस्कार रविवार (3 अगस्त) को दिए जाएंगे।
चैंपियनशिप को ट्रेजैक्ट्रॉन एयर राइफल का तकनीकी सहयोग मिल रहा है। इसके एक्सपर्ट जेन्युअल और हर्षद ने राइफल्स की तकनीकी जानकारी और मॉडर्न फीचर्स पर एक विशेष सत्र भी दिया। इस आयोजन में कर्नल पीके मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना रॉबर्ट, आयुष गर्ग, राजकुमार गर्ग, सिद्धार्थ सिंह, मधुकर यादव, अंकुर मिस्त्री और राहुल गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
