
लखनऊ/वाराणसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। राहुल गांधी ने यूपी की वोटर लिस्ट में शामिल आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह नाम के दो लोगों का जिक्र करते हुए उनके नाम कई राज्यों की सूची में होने का दावा किया था, जिसे राज्य चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन, एक प्रमुख अखबार कंपनी की पड़ताल में राहुल गांधी के दावे सही निकले हैं, जिससे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
आदित्य श्रीवास्तव का नाम और पता लखनऊ में मिला, EPIC नंबर भी सेम
राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि एपिक नंबर FPP6437040 पर आदित्य श्रीवास्तव का नाम तीन राज्यों (यूपी, बेंगलुरु और महाराष्ट्र) की वोटर लिस्ट में दर्ज है। उन्होंने बताया था कि यूपी में उनका नाम लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के 84वें भाग में 630 नंबर पर दर्ज है, जहाँ पिता का नाम एसपी श्रीवास्तव लिखा है।
एक प्रमुख अखबार कंपनी की पड़ताल में यह दावा सही पाया गया। लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित आदित्य श्रीवास्तव का घर वोटर लिस्ट में दिए गए पते पर मौजूद मिला, जो उनके पिता एसपी श्रीवास्तव के नाम पर है और अब किराए पर दिया गया है। 7 जनवरी, 2025 की पीडीएफ वोटर लिस्ट में भाग संख्या 84 में 630 नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव का नाम उसी एपिक नंबर के साथ दर्ज मिला, जिसका राहुल गांधी ने जिक्र किया था।
यह भी सामने आया कि इसी एपिक नंबर पर बेंगलुरु की वोटर लिस्ट में आदित्य श्रीवास्तव के नाम के साथ उनकी पत्नी रितिका का नाम दर्ज है, जबकि लखनऊ में पिता का नाम है।

चुनाव आयोग का ‘दावा’ और मीडिया की ‘हकीकत’
यूपी चुनाव आयोग के सीईओ नवदीप रिणवा ने राहुल गांधी के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस एपिक नंबर पर केवल बेंगलुरु में नाम है, यूपी में नहीं। उन्होंने कहा था कि लखनऊ की पूर्वी विधानसभा में इस एपिक नंबर से कोई आईडी दर्ज नहीं है, और वाराणसी के विशाल सिंह का जिक्र भी गलत है।
लेकिन, अखबार की पड़ताल ने आयोग के इस बयान को सवालों के घेरे में ला दिया है। जब एक प्रमुख अखबार कंपनी ने गहराई से पड़ताल की और लेटेस्ट वोटर लिस्ट (7 जनवरी, 2025 की PDF) डाउनलोड की, तो उसमें आदित्य श्रीवास्तव का नाम उसी एपिक नंबर के साथ मिला।
इस पर जब यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस एपिक नंबर का जिक्र है, उसे जनवरी के बाद बदला जा चुका है और उस नंबर का कोई एपिक यूपी में नहीं है। हालांकि, आयोग के अफसर यह जवाब नहीं दे रहे कि 2024 में आदित्य श्रीवास्तव का नाम वोटर लिस्ट में था या नहीं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि आयोग की वेबसाइट पर 2024 के जनरल इलेक्शन की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन तो है, लेकिन फाइल डाउनलोड नहीं हो रही है, जिसे आयोग तकनीकी समस्या बता रहा है।

वाराणसी में विशाल सिंह का पता गायब
राहुल गांधी ने वाराणसी की कैंट विधानसभा के विशाल सिंह (EPIC नंबर: INB2722288) का भी जिक्र किया था। इस पर एक प्रमुख अखबार कंपनी ने वाराणसी के रानीपुर वार्ड में मौके पर पड़ताल की, जहाँ राहुल गांधी ने EPIC नंबर बताया था। यहाँ मकान नंबर N 11/100 मिला, लेकिन वोटer लिस्ट में मौजूद मकान नंबर नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने भी ऐसे किसी मकान नंबर के अस्तित्व से इनकार किया।
यह पड़ताल राहुल गांधी के आरोपों को बल देती है और चुनाव आयोग की डेटा प्रबंधन और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

