आगरा में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: मुठभेड़ में ऑटो लुटेरे और ज्वैलरी चोर गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

आगरा। आगरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ लगातार दो सफल मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। मंगलवार को थाना सदर और थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लूट और चोरी के मामलों में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों मुठभेड़ों में एक-एक अपराधी घायल हुआ है, जिनके पैर में गोली लगी है।

ऑटो में मारपीट और लूट करने वाले 3 गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर ऑटो में बैठाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो और लूटा हुआ मोबाइल फोन व ₹730/- नकद बरामद किए हैं।

शटर काटकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने भी मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 23 अगस्त 2025 को एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। मुठभेड़ में यह चोर भी घायल हो गया और उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं।

Abhimanyu Singh

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *