पंडित मदन मोहन मालवीय सम्पूर्ण वाङ्मय की द्वितीय श्रृंखला पर महत्वपूर्ण बैठक, दिसंबर में राष्ट्रपति करेंगे विमोचन

शुक्रवार, 20 जून 2025, 6:38:30 PM. मेरठ, उत्तर प्रदेश।

नई दिल्ली स्थित सूचना भवन में 19 जून 2025 को पंडित मदन मोहन मालवीय सम्पूर्ण वाङ्मय की द्वितीय श्रृंखला के खंडों के प्रकाशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रकाशन विभाग (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) के प्रतिनिधि मंडल के साथ संपन्न हुई, जिसमें प्रकाशन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रकाशन विभाग के प्रधान महानिदेशक श्री भूपेन्द्र कैंथोला, अतिरिक्त महानिदेशक श्री राजीव कुमार जैन सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महामना मालवीय मिशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री वेद प्रकाश सिंह जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिनकर सिंह जी, आगरा संभाग के महासचिव श्री राकेश शुक्ला जी, श्री रोहित सिन्हा जी, श्री विजय तिवारी जी, श्री गुंजन अग्रवाल और श्री मुदित गोस्वामी भी बैठक में मौजूद रहे। महामना सम्पूर्ण वाङ्मय समिति खंड-2 के सदस्य और महामना मालवीय मिशन, आगरा के महासचिव श्री राकेश शुक्ला ने स्वयं इस बैठक में हिस्सा लिया।

प्रकाशन की गुणवत्ता और प्रचार-प्रसार पर चर्चा

बैठक के दौरान द्वितीय श्रृंखला के प्रकाशन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे सामग्री का संपादन और गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के विचारों और साहित्य को त्रुटिरहित और उच्च गुणवत्ता के साथ पाठकों तक पहुँचाया जा सके। इसके अतिरिक्त, पूर्व में प्रकाशित खंडों के प्रचार-प्रसार की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई, जिससे महामना के विचारों को देशभर के अधिकाधिक पाठकों और शोधार्थियों तक पहुँचाया जा सके।

राष्ट्रपति द्वारा विमोचन प्रस्तावित

ज्ञात हो कि महामना सम्पूर्ण वाङ्मय के खंड-एक का विमोचन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 25 दिसंबर 2023 को किया गया था। अब महामना के जन्मदिन, 25 दिसंबर 2025 को माननीय राष्ट्रपति जी के कर कमलों द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में महामना सम्पूर्ण वाङ्मय खंड-2 का विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। यह प्रकाशन महामना के साहित्यिक और वैचारिक विरासत को संरक्षित करने और प्रसारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान ‘थप्पड़ से हमला’: सिर में भी चोट, हमलावर गिरफ्तार; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें थप्पड़ मारा…

वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप: विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से EC तक निकाला मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई हिरासत में

नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों पर विपक्ष के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग (EC) के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *