
आगरा सहित पांच जिलों के तकनीशियनों को मिली डीबीएस टेस्टिंग की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, क्वालिटी कंट्रोल पर दिया गया जोर
आगरा, गुरुवार, 21 अगस्त 2025, शाम 6:00 बजे
आगरा: एचआईवी की जाँच और रोकथाम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC), आगरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी के सहयोग से 20 अगस्त, 2025 को आयोजित हुई।
इस वर्कशॉप में आगरा मंडल के पाँच जिलों – आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी और हाथरस के 25 केंद्रों के लैब तकनीशियनों ने भाग लिया। इन केंद्रों में जिला चिकित्सालयों, जिला महिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर्स (ICTC) और प्रिवेंशन ऑफ पेरेंटल ट्रांसमिशन ऑफ एचआईवी (PPTCT) लैब शामिल हैं।
नवजात शिशुओं की डीबीएस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान
कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता और सह-प्राचार्य डॉ. टी.पी. सिंह ने किया। वर्कशॉप के दौरान, प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने प्रतिभागियों को एचआईवी पॉजिटिव माताओं के बच्चों की डीबीएस (ड्राइड ब्लड स्पॉट) टेस्टिंग और इससे संबंधित दिशानिर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तकनीशियनों को डीबीएस टेस्टिंग के लिए सैंपल कलेक्शन की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई, जिससे उन्हें इस प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव मिल सका। यह ट्रेनिंग सुनिश्चित करती है कि जाँच के नतीजे सटीक और विश्वसनीय हों।
गुणवत्ता नियंत्रण को बनाए रखने के लिए, NIB लैब नोएडा (NRL लैब) से प्राप्त प्रोफिशिएंसी पैनल के सैंपल्स का वितरण भी किया गया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने सभी को क्वालिटी टेस्टिंग के महत्व के बारे में समझाया, ताकि जाँच के नतीजों में कोई त्रुटि न हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. प्रीति, अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश और रविंद्र सहित कई अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डॉ प्रीति भारद्वाज, प्रभारी अधिकारी, मीडिया, एस.एन. मेडिकल कॉलेज ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं एचआईवी/एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों में मील का पत्थर साबित होंगी।

