
आगरा। आगरा के थाना एत्माद्दौला अंतर्गत प्रकाश नगर में सोमवार शाम को एक मामूली बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें महिलाएं सहित कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान के आगे सब्जी लगाने पर शुरू हुआ झगड़ा
यह पूरा विवाद सोमवार शाम को तब शुरू हुआ, जब प्रकाश नगर में एक दुकान के आगे सब्जी की फड़ लगी हुई थी और कुछ महिलाएं वहाँ से सब्जी ले रही थीं। दुकानदार ने सब्जी वाले से किसी काम के लिए कहा। आरोप है कि सब्जी वाला, सब्जी देने से पहले ही उठ गया, जिस पर महिला दुकानदार से गालीगलौज करने लगीं। दुकानदार का दावा है कि एक महिला ने उसके गाल पर थप्पड़ भी मार दिया।
दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट और तोड़फोड़
थोड़ी ही देर में महिला पक्ष के कई लोग मौके पर आ गए। उन्होंने आते ही दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस झगड़े में दोनों तरफ के लोगों को चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थिति को संभाला। दोनों पक्ष इसके बाद थाने पहुँचे, जहाँ पुलिस ने चोटिल लोगों का मेडिकल कराया। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और कुछ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।