एस.एन.एम.सी. आगरा में मॉड्यूलर ओटी ब्लॉक का शुभारम्भ किजल सिंह,आईएएस ने किया

4 फरवरी 2025, आगरा.

आज किजल सिंह (आईएएस), महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में स्थापित मॉड्यूलर ओटी ब्लॉक का शुभारम्भ किया गया। इस ब्लॉक में 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं, जहां सुपर स्पेशिलिस्ट चिकित्सकों द्वारा जटिलतम ऑपरेशन किए जाएंगे।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित किजल सिंह ने कहा, “यह मॉड्यूलर ओटी ब्लॉक एसएनएमसी की चिकित्सा सेवाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल सेवाएं मिलेंगी और जटिलतम ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकेगा।”

महानिदेशक की बैठक और वृक्षारोपण

महानिदेशक ने डॉ. प्रशांत गुप्ता, प्रधानाचार्य और सुपर स्पेशिलिटी के संकाय सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद, महानिदेशक ने एसएनएमसी के पीएमएसएसवाई परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा, “वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है और हमें इसे बढ़ावा देना चाहिए।”

पत्मोनरी मेडिसिन विभाग के आईसीयू का उद्घाटन

महानिदेशक ने सर्जरी ब्लॉक में स्थापित पत्मोनरी मेडिसिन विभाग के आईसीयू का भी उद्घाटन किया। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला आईसीयू है, जो ड्रग रजिस्टेंट टीबी के मरीजों के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, “यह आईसीयू हमारे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करेगा और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेगा।”

पुस्तक विमोचन और अन्य गतिविधियाँ

मेडिसिन ब्लॉक के एलटी-04 में महानिदेशक ने प्रोफेसर न्यूरोलॉजी डॉ. पीके माहेश्वरी की पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “डॉ. माहेश्वरी की पुस्तक चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इससे छात्रों और चिकित्सकों को लाभ होगा।”

महानिदेशक ने विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्यों के साथ बैठक की और कॉलेज के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। अपने उद्बोधन में उन्होंने चिकित्सकों की सराहना की और मरीजों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

महिला छात्रावास और निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण

महानिदेशक ने महिला छात्रावास का भ्रमण किया और निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा, “छात्रावास की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।”

इसके बाद उन्होंने लिनाक ब्लॉक और लेडी लॉयल निर्माण स्थल का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा, “इन निर्माण कार्यों से हमारे कॉलेज की सुविधाओं में और वृद्धि होगी और छात्रों को बेहतर वातावरण मिलेगा।”

कार्यक्रम का संचालन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग, डॉ. नीतू चौहान, सह आचार्य, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, और डॉ. गीतू सिंह, सह आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. टीपी सिंह, उप प्रधानाचार्य, डॉ. बृजेश शर्मा, प्रमुख अधीक्षक, डॉ. जीवी सिंह, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरिटरी मेडिसिन विभाग, डॉ. हरी सिंह, विभागाध्यक्ष, रेडियोडायग्नोसिस विभाग, और अन्य संकाय सदस्य तथा छात्रगण उपस्थित रहे।

किजल सिंह (आईएएस), महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, का दौरा चित्रों मे

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में नकली दवा रैकेट पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- ‘अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण’

आगरा। आगरा में नकली दवाओं के कारोबार पर हुई हालिया छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया…

आगरा में छात्रा से फोन छीनने वाले दो बदमाश 3 घंटे में गिरफ्तार, 5 फोन बरामद

आगरा। आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार रात मोबाइल छीनने की एक वारदात हुई। दृष्टि लाइब्रेरी के पास फोन पर बात करते हुए जा रही एक छात्रा से बाइक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *