
आगरा। कमला नगर में होने वाला भव्य जनकपुरी महोत्सव इस बार एक नए डिजिटल अवतार में नज़र आएगा! समिति ने सोशल मीडिया सेल का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है, जिससे अब देश-विदेश के करोड़ों रामभक्त इस विवाह उत्सव का आनंद घर बैठे ही उठा सकेंगे। जनकपुरी महोत्सव समिति ने सोशल मीडिया के ज़रिए पल-पल की जानकारी साझा करने की पूरी योजना बनाई है।
सोशल मीडिया पर मिलेगी हर अपडेट, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
शनिवार को जनकपुरी महोत्सव समिति, कमला नगर द्वारा बी ब्लॉक स्थित कार्यालय में सोशल मीडिया सेल का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन, समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पंकज अग्रवाल और आईटी सेल प्रभारी जुगल किशोर श्रोत्रिय ने पोस्टर विमोचन कर इस अभियान की शुरुआत की।
समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु महोत्सव में भाग लेंगे, लेकिन इस बार देश-विदेश में बसे करोड़ों रामभक्त भी सोशल मीडिया के ज़रिए इस उत्सव से जुड़ेंगे। इसी उद्देश्य से आईटी सेल को सशक्त किया गया है।
युवा यूट्यूबर्स और एक्सपर्ट्स देंगे लाइव अपडेट, ड्रोन से होगी रिकॉर्डिंग
आईटी सेल प्रभारी जुगल किशोर श्रोत्रिय के नेतृत्व में यश शिवहरे, हिमांशु धाकरे, वैभव कक्कड़, गर्वित शिवहरे जैसे युवा यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर महोत्सव की हर छोटी-बड़ी गतिविधि की लाइव अपडेट देंगे।
संयोजक नितिन कोहली ने उत्साहपूर्वक बताया कि इस बार की जनकपुरी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और बहुत भव्य होगी। उन्होंने यह भी बताया कि बारात के दौरान ड्रोन कैमरों से विशेष वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा। जुगल किशोर श्रोत्रिय ने लोगों से “जनकपुरी कमला नगर आगरा” नाम के सोशल मीडिया पेज और ग्रुप्स से जुड़ने का आग्रह किया, ताकि वे आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकें। इस मौके पर समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।