आगरा विवि के दीक्षांत समारोह में गर्मी से छात्र बेहाल: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फर्जी डिग्री और रिसर्च पर दिया जोर, आप और छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

आगरा। बुधवार को आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 91वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं। इंडियन हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. केजी सुरेश भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल, शिवाजी मंडपम में एसी न चलने से गर्मी और उमस के कारण उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र काफी परेशान दिखे और इन्विटेशन कार्ड से हवा करते नजर आए।


राज्यपाल का फर्जी डिग्री पर प्रहार, रिसर्च पर जोर

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि “रिसर्च पर फोकस करना होगा। यूनिवर्सिटी में पेपर बदलना, बार कोड बदलना जैसे काम बंद कराने होंगे। ऐसे देश विकसित नहीं होगा। फर्जी डिग्री लेकर घूमने से देश को लाभ नहीं मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि “यूनिवर्सिटी में ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें बंद कराने की जरूरत है। केजी टू पीजी का ध्येय लेकर चलिए। सिलेबस पर मंथन हो और 10 साल का विजन होना चाहिए।”

वहीं, कुलपति प्रो. आशु रानी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि इस साल दीक्षांत समारोह को ‘दीक्षोत्सव’ के रूप में मनाया गया और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। उन्होंने जानकारी दी कि इस समारोह में 82 हजार से ज्यादा डिग्रियां और 144 पीएचडी डिग्रियां दी जाएंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय को नैक में ‘ए प्लस’ ग्रेड मिलने को टीम वर्क का नतीजा बताया।


विश्वविद्यालय की उपलब्धियां और सम्मान

कुलपति प्रो. आशु रानी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस साल ‘समर्थ’ से एडमिशन लिए गए हैं। उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पांडुलिपियों का संरक्षण शुरू हो चुका है, और 15 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एमओयू (MoU) किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों का इसरो में भी चयन हुआ है, और खेलो इंडिया के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। एक लाख से ज्यादा छात्रों को मोबाइल दिए गए हैं और 22 पेटेंट हुए हैं। दीक्षांत समारोह में बेस्ट टीचर रिसर्च का अवॉर्ड डॉ. जैसवार गौतम को, बेस्ट टीचर सोशल वर्क का अवॉर्ड डॉ. अर्चना को, और बेस्ट टीचर ओवर ऑल का अवॉर्ड प्रो. मनु प्रताप सिंह को मिला।

सिद्धार्थ चतुर्वेदी का पुलिस लाइन में रखा गया था

आप और छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नेता

दीक्षांत समारोह के दौरान विरोध प्रदर्शन की खबरें भी सामने आईं। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के आगमन पर विरोध जताने पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी को एसओजी टीम ने रास्ते से हिरासत में ले लिया। जिलाध्यक्ष गले में काला कपड़ा डालकर सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ विरोध करना चाहते थे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक लिया और पुलिस लाइन ले गए। राज्यपाल के जाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।

इसी तरह, एनएसयूआई और सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों को भी विरोध से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों संगठनों ने अधूरे परिणामों और विभिन्न अव्यवस्थाओं के बीच हो रहे समारोह का विरोध किया था।

एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों को ले जाती पुलिस

और खबरें भी हैं…

Abhimanyu Singh

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *