एत्मादपुर में बुजुर्गों का सम्मान: जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक ने किया अभिनंदन, विकास कार्यों की सौगात का ऐलान

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर की ग्राम पंचायत अग़बार में समाजसेवी कुलदीप सिंह द्वारा एक भव्य बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान किया गया, साथ ही कई विकास कार्यों की घोषणा भी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने शिरकत की। उन्होंने बुजुर्गों को फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

विशिष्ट अतिथि एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों के लिए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि भागूपुर से सिकतरा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम हो सकेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में लगी सभी 10,000 लीटर की पानी की टंकियों की मरम्मत और संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।

एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. अवधेश सिंह ने भी पंचायत में आरसीसी सड़कों और समरसेबल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप सिंह ने ग्रामसभा के करीब 300 बुजुर्गों को स्वांफा पहनाकर और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।

इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रीनिवास यादव ने की, जबकि मंच संचालन प्रेमनारायण मास्टर ने किया। अतिथियों का स्वागत कुलदीप सिंह ने स्मृति चिन्ह और स्वांफा भेंटकर किया।

कार्यक्रम में डॉ. मंजू भदोरिया, डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान, डॉ. अवधेश सिंह के अलावा जगदीश सिंह, महेंद्र सिंह, अमरीश पंडित, पप्पू पंडित, पप्पू ठाकुर, भोजराज सिंह, देवेंद्र सविता, राकेश कुमार, भगवान सिंह, रामजीलाल ठाकुर, लोकेंद्र सिंह, पप्पू यादव बीडीसी सहित सैकड़ों ग्रामीण बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

admin

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *