इतिहास रचा गया: पहली ट्रेन जो कश्मीर तक दौड़ेगी, अब सफर होगा बस 3 घंटे का!

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन का आगाज किया। उन्होंने रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया और उसके बाद कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुबह 11 बजे पीएम मोदी चिनाब ब्रिज पर पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे अधिकारियों, इंजीनियरों और निर्माण में लगे मजदूरों से बातचीत की। इसके बाद वे इंजन में सवार होकर चिनाब ब्रिज से अंजी केबल स्टे ब्रिज तक गए और वहां भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

🇮🇳 भारत का नया गर्व: चिनाब ब्रिज

  • यह पुल चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
  • यह एफिल टॉवर से भी ऊंचा है।
  • इसे “इंजीनियरिंग का चमत्कार” माना जा रहा है।

🚄 कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: कश्मीर को रेल से जोड़ने वाली पहली ट्रेन

  • यह ट्रेन 7 जून से जनता के लिए शुरू हो रही है।
  • हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
  • कटरा से श्रीनगर की दूरी 3 घंटे में तय होगी, जो पहले सड़क से 8-10 घंटे लगते थे।
  • ट्रेन सिर्फ बनिहाल में रुकेगी, अन्य स्टॉपेज भविष्य में तय होंगे।

💰 टिकट और सुविधा

  • चेयर कार किराया: ₹715
  • एक्जीक्यूटिव क्लास: ₹1320
  • बुकिंग: IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध

🏗️ डेवलपमेंट का डोज़

पीएम मोदी कटरा में ₹46,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें रेलवे, सड़क, बिजली, शिक्षा और जल प्रबंधन की योजनाएं शामिल हैं। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान ‘थप्पड़ से हमला’: सिर में भी चोट, हमलावर गिरफ्तार; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें थप्पड़ मारा…

वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप: विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से EC तक निकाला मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई हिरासत में

नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों पर विपक्ष के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग (EC) के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *