ग्लैमर लाइव फिल्म्स एक्टिंग वर्कशॉप का समापन: नवोदित कलाकारों ने दिया ऑडिशन

आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एंड टेलीविजन द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आज सफल समापन हो गया। इस वर्कशॉप में नवोदित कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखाई गईं, जिसका समापन प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर और नाटक के संवादों पर लाइव मंचन व ऑडिशन देकर अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हुआ।

फिल्म लेखक-निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि इस वर्कशॉप को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था ताकि उभरते कलाकारों को अभिनय के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जा सके। वर्कशॉप के दौरान थिएटर एक्टिंग, स्क्रीन एक्टिंग, वॉइस एंड स्पीच, स्क्रिप्ट रीडिंग, ऑब्जरवेशन, टेक्स्ट एनालिसिस, बॉडी एक्टिंग, मोनोलॉग जैसे महत्वपूर्ण सेशंस आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को ऑडिशन के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए गए और निर्देशक फिरोज के साथ बातचीत का भी अवसर मिला, जिससे उन्हें इंडस्ट्री की गहरी समझ मिल सके।

वर्कशॉप के ट्रेनर जाने-माने एक्टर राहुल अचलेश गुप्ता थे, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान से कलाकारों का मार्गदर्शन किया। वर्कशॉप में जिन प्रतिभागियों ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उनमें शुभम जैन, विशाल राणा और डॉ. हरदेश कुलश्रेष्ठ प्रमुख थे।

इस समापन समारोह में एडवोकेट संजय कुमार और सोनू सिकंदर जैसे गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। आयोजकों का मानना है कि इस तरह की वर्कशॉप नवोदित कलाकारों को अपनी अभिनय कला को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं, जिससे वे फिल्म उद्योग में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें। यह वर्कशॉप अभिनय के क्षेत्र में नए चेहरों को तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है।

Photo Gallery: –

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में नकली दवा सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई: केंद्र की नजर, पूर्व डीजीपी की वर्कशॉप के बाद SIT गठित

आगरा। आगरा में नकली दवा कारोबारियों पर हुई कार्रवाई अब केवल एक स्थानीय मामला नहीं रह गया है। इस अवैध धंधे के सिंडिकेट को पूरी तरह से तोड़ने के लिए…

आगरा: एसीएम राजेश जायसवाल की मौत पर उठे सवाल, छात्र परिषद ने कहा- ‘फर्जीवाड़े की जांच कर रहे थे, शिक्षा माफिया के दबाव में थे’

आगरा। आगरा में अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) तृतीय राजेश कुमार जायसवाल की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौत अब सवालों के घेरे में है। राष्ट्रीय छात्र परिषद ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *