गाजियाबाद में ‘डिलीवरी बॉय’ बनकर घुसे बदमाश, ज्वेलरी शॉप से 6 मिनट में लूटे ₹35 लाख के गहने; VIDEO वायरल

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों ने सुल्तानपुर की तर्ज पर एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया है। स्विगी और ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहने दो बदमाश बाइक से पहुंचे और मात्र 6 मिनट में ₹35 लाख के सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश रुमाल से मुंह बांधे और हेलमेट पहने दिख रहे हैं।


गन पॉइंट पर लिया कारोबारी और कर्मचारी को

यह घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार स्थित कृष्ण कुमार वर्मा की मानसी ज्वेलर्स में हुई। दो साल पहले ही कृष्ण कुमार ने यह दुकान खरीदकर कारोबार शुरू किया था।

जब बदमाश दुकान में घुसे, उस वक्त दुकान मालिक का बेटा शुभम वर्मा और एक कर्मचारी शॉप पर थे। शुभम वॉशरूम गए थे और कर्मचारी दुकान पर बैठा था। बदमाशों ने पहले कर्मचारी को धमकाना शुरू किया। इसी बीच शुभम मौके पर आ गए। बदमाशों ने दोनों की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और उन्हें धमकाते हुए मारपीट भी की।

इसके बाद, दोनों बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20 हजार नकदी दो बैगों में भर ली। कर्मचारी के तिजोरी की चाबी देने में आनाकानी करने पर एक बदमाश ने उसे ‘गोली मारने की धमकी’ भी दी।


पिस्टल लगाकर बाहर लाए, फर्जी नंबर प्लेट की बाइक से फरार

लूटपाट के बाद, बदमाश पिस्टल लगाकर दुकान मालिक के बेटे शुभम और कर्मचारी को दुकान के बाहर लाए और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शुभम ने तुरंत अपने पिता और पुलिस को फोन किया।

ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को शाम 4 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और वे दिल्ली की ओर से आए थे।

पुलिस ने सराफा कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और बाइक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

admin

Related Posts

कानपुर में किन्नर काजल और भाई देव का डबल मर्डर: प्रेम त्रिकोण, पैसों के लालच में वारदात, 3 आरोपी फरार!

कानपुर। कानपुर में एक हृदय विदारक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहाँ किन्नर काजल (25) और उसके भाई देव (12) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस…

वृंदावन से ‘प्रेम के धागे’: 1001 हस्तनिर्मित राखियाँ भेंट करेंगी PM मोदी को विधवा माताएं, सामाजिक परिवर्तन की अनूठी परंपरा

वृंदावन, 7 अगस्त। भक्ति, गरिमा और सामाजिक परिवर्तन की एक मार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वृंदावन की सैकड़ों विधवा माताएं इस रक्षाबंधन पर नई दिल्ली जाएंगी। ये माताएं प्रधानमंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *