
आगरा। ताजनगरी में मंगलवार को गणेश उत्सव की धूम देखने लायक रही। शहरभर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण कमला नगर में स्थापित की गई 25 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा रही, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर में करीब 2500 से ज्यादा छोटे-बड़े पंडालों में बप्पा को विराजित किया गया, वहीं कई घरों में भी पूरे विधि-विधान के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई।
कमला नगर में 17 सालों से सज रहा पंडाल
कमला नगर में स्थापित 25 फीट की इस भव्य प्रतिमा को पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने छह महीने की मेहनत से तैयार किया था। पोला पोला ग्रुप के अध्यक्ष पोला भाई ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से यहां यह पंडाल सज रहा है। पंडाल में रोजाना महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, सदर बाजार, दयालबाग, बल्केश्वर और संजय प्लेस जैसे इलाकों में भी बड़े पंडाल सजाए गए हैं।

यमुना ब्रिज घाट पर पीतल के गणपति का आकर्षण
शहर के हर मोहल्ले और गली में बप्पा का स्वागत पूरे जोश और श्रद्धा के साथ किया गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर भक्त नाचते-गाते बप्पा को पंडालों तक लेकर पहुंचे। यमुनाब्रिज घाट पर भी ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यहां पीतल से बनी एक आकर्षक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके अलावा, शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने भी बिजलीघर चौराहा स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में गणपति की प्रतिमा विराजित की।
भक्तों में दिखा अलग उत्साह
गणेश उत्सव के दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगी लाइटिंग, फूलों से सजावट और भक्ति संगीत ने पंडालों को जीवंत कर दिया। स्थानीय निवासी राम स्नेही यादव ने कहा, “बप्पा के स्वागत में पूरा शहर एक हो गया है। इस बार का उत्सव पहले से कहीं ज्यादा भव्य और अनुशासित रहा।” दर्शन के लिए पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ लगातार उमड़ रही है।