
आगरा। ताजनगरी की धरती पर एक नई डिजिटल क्रांति का आगाज़ हुआ है। आधुनिक डाटा सेंटर और खुद के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ राष्ट्रीय स्तर की इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) कंपनी OJI कम्युनिकेशन्स ने अपना ग्रैंड लॉन्च किया है। कंपनी का लक्ष्य इस साल आगरा से शुरुआत करते हुए एक लाख यूज़र्स तक पहुंचना है।
स्थानीय पार्टनर्स को मिलेगा बढ़ावा
कंपनी के प्रवक्ता हेमंत सिंह ने बताया कि OJI का मुख्य फोकस स्थानीय ISPs और पार्टनर्स को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उन्हें विश्व-स्तरीय समाधान प्रदान कर उनके व्यवसाय को मजबूत करना है। हम आगरा को अपनी यात्रा का केंद्र बना रहे हैं और हमें विश्वास है कि हमारे आधुनिक तकनीक से यह शहर तेजी से आगे बढ़ेगा।”
लॉन्च इवेंट में 100 से अधिक पार्टनर्स ने हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ इस नई पहल का समर्थन किया। OJI के पास अपने डाटा सेंटर और वैल्यू-एडेड सर्विसेस (VAS) हैं, जो ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगी।
आगरा में रोजगार के नए अवसर
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह आगरा में ही एक कॉल सेंटर की शुरुआत करेगी, जिससे शहर के युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। यह कदम न केवल कंपनी के विस्तार में सहायक होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।