
आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ धोखाधड़ी और लूट का एक बड़ा सबक देने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी सूरज कोहली ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मुंबई से नई दिल्ली जाते समय ट्रेन में दो अनजान व्यक्तियों ने उन्हें बिरयानी खिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। बिरयानी खाते ही सूरज बेहोश हो गए और बदमाश उनका कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। यह घटना हमें फिर याद दिलाती है कि अंजान लोगों पर भरोसा करना कितना भारी पड़ सकता है और ऐसी गलतियों से बचना कितना ज़रूरी है।
मुंबई से चला था, आगरा में जाकर टूटा सपना
सूरज कोहली ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 5 अगस्त को मुंबई के सीएसएमटी से पंजाब मेल में बैठकर नई दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में दो अनजान लोग – एक महिला और एक पुरुष – उनकी सीट के सामने बैठ गए। ये दोनों नासिक से थे और उनके पास रिजर्वेशन नहीं था, लेकिन उन्होंने टीटी से पेनल्टी देकर टिकट बनवाई थी।
जब ट्रेन ग्वालियर पहुंची, तो उन दोनों ने सूरज को बिरयानी खाने के लिए दी। सूरज शाकाहारी थे, लेकिन उन्होंने यह कहकर बिरयानी दी कि यह वेज बिरयानी है। बिरयानी खाने के कुछ ही देर बाद सूरज को सर भारी लगने लगा और वह सो गए।
होश आया तो सब गायब, खुद को प्लेटफॉर्म पर पाया
जब सूरज को होश आया, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वे आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर थे और उनका सारा कीमती सामान गायब हो चुका था। चोरों ने उनका नया-नया आईफोन 16 प्रो मैक्स, 35 हजार रुपए नकद, और एक सोने की चेन (लगभग 3 लाख रुपए मूल्य की 3 ग्राम), साथ ही कपड़ों का बैग भी उड़ा लिया था।
सूरज ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में मौजूद उन दोनों अनजान व्यक्तियों ने ही उन्हें बिरयानी में नशीला पदार्थ मिलाकर यह वारदात की है।
जीआरपी थाना आगरा कैंट ने सूरज कोहली की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन यह घटना हमें एक बार फिर याद दिलाती है कि ट्रेन में अंजान लोगों से किसी भी तरह का खाने-पीने का सामान लेना कितना खतरनाक हो सकता है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है।