60 करोड़ के विवाद के बाद सुलह: ‘भूल चूक माफ’ अब सीधे सिनेमाघरों में आएगी, नई रिलीज डेट घोषित

आगरा। बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज को लेकर चल रहा कानूनी विवाद सुलझ गया है, जिसके बाद निर्माताओं ने अब इसे सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। यह फिल्म पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी, लेकिन एक बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन के साथ हुए विवाद के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी।

पहले ओटीटी पर होनी थी रिलीज, फिर टली तारीख

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स, प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने पहले घोषणा की थी कि यह फिल्म 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद देश और फिल्म इंडस्ट्री पर पड़े प्रभाव के कारण कई फिल्मों की रिलीज टाली गई, जिनमें ‘भूल चूक माफ’ भी शामिल थी। इस स्थगन के बाद फिल्म के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी।

पीवीआर आईनॉक्स के साथ कानूनी विवाद का निपटारा

फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा के बाद, मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि यह फैसला अनुबंध का उल्लंघन है और इससे उन्हें करीब 60 करोड़ रुपये का भारी नुकसान होगा। पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ मुकदमा भी दायर कर दिया था। हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच यह कानूनी विवाद सुलझ गया है, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

समझौते के बाद बड़े पर्दे पर आएगी ‘भूल चूक माफ’

मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजन और पीवीआर आईनॉक्स के कमल ज्ञानचंदानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस समझौते की पुष्टि की। बयान में कहा गया है कि अब ‘भूल चूक माफ’ बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म के सभी हितधारकों के साथ बातचीत के बाद, मेकर्स ने एलान किया है कि यह फिल्म 23 मई 2025 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह गौरतलब है कि ताज न्यूज़ ने एक दिन पहले ही इस संभावित तारीख की जानकारी दे दी थी, जिस पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है।

फिल्म की कास्ट और जॉनर

करण शर्मा द्वारा निर्देशित ‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी और पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और दिलों को छूने के लिए तैयार है।

मैडॉक फिल्म्स का सफल सफर

‘भूल चूक माफ’ मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी नवीनतम फिल्म है। यह प्रोडक्शन हाउस इससे पहले ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’, ‘बदलापुर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘स्त्री’, ‘लुका छुपी’, ‘बाला’, ‘मिमी’, ‘दसवीं’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री 2’ और ‘छावा’ जैसी कई सफल और यादगार फिल्में दे चुका है, जिसने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

‘आठवाँ सुर’: ब्रज की धरती पर गूंजेगा नई मीरा का प्रेम गीत, पोस्टर हुआ लॉन्च

प्रकाशित: शाम 06:30 बजे, 26 जुलाई 2025 | स्थान: आगरा आगरा। संगीत की दुनिया में सात सुरों का महत्व सर्वविदित है, लेकिन जब प्रेम और भक्ति का संगम हो, तो…

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘बेरोजगार’ हुए अमिताभ बच्चन, ‘जंजीर’ मिलते ही पूछा- ‘क्या मैं कर पाऊंगा?’, जावेद अख्तर बोले- ‘आपसे बेहतर कोई नहीं’

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके चलते वह लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *