डॉ प्रशांत गुप्ता: मेडिकल प्रोफेशन एक लंबा सफर, लेकिन बहुत खूबसूरत सफर है

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में एमबीबीएस बैच 2024 के छात्र-छात्राओं को चरक शपथ एवं सफेद कोट समारोह मेडिकल कॉलेज के LT4 में आयोजित किया गया।

एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने एमबीबीएस के 2024 बैच के 200 छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलवाई l एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं समस्त संकाय सदस्यों द्वारा सफेद कोट पहनl कर इसकी महत्वता को बताया।

प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी ने छात्रों से कहा कि की बच्चों को कोई भी परेशानी हो, वह उनके पास कभी भी या किसी भी फैकल्टी के पास आ सकता है वह उनके गार्जियन की तरह हैंl उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन एक लंबा सफर है लेकिन बहुत खूबसूरत सफर है l सिर्फ यह प्रोफेशन ऐसा नोबल प्रोफेशन है जिसमें मरीज का आशीर्वाद एवं आदर मिलता है मेडिकल एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें मानवता के लिए मन से सीखते हैं और मन से कार्य करते हैं। मरीज से किस प्रकार व्यवहार करना है यह सीखते हैं। कभी-कभी छात्रों को मानसिक दबाव भी हो सकता है, तो वह अपने टीचर से खुलकर बात कर सकते हैं मेडिकल कॉलेज में Mentor Mente प्रोग्राम भी है। उन्होंने छात्रों को अच्छा दोस्त बनाने की बात भी कही, जिससे आप मन की बात बता सकते हैं ।

कार्यक्रम में सभी विभाग अध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने एमबीबीएस छात्रों को सफेद कोट पहनाया। सभी विभाग अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित किया अपना आशीर्वाद दिया l

कार्यक्रम में डॉक्टर रिचा श्रीवास्तव, डॉ दिव्या श्रीवास्तव , डॉक्टर कामना सिंह,डॉ प्रदीप, डॉक्टर अंकुर गोयल, डॉक्टर गरिमा, डॉक्टर पूजा, डॉ रिचा गुप्ता, डॉ प्रशांत लवानिया, डॉ नीरज यादव, रेनू अग्रवाल, डॉ ऋचा सिंह, डॉ मृदुल चतुर्वेदी,डॉ अखिल प्रताप सिंह, डॉक्टर रुचिका गर्ग, डॉक्टर के स दिनकर, डॉ गौरव शर्मा, डॉ विवेक मित्तल डॉक्टर रजत कपूर, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव उनकी टीम द्वारा किया गया।

संचालन डॉक्टर निधि यादव द्वारा किया गया l

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *