आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : वसूली में हिस्सेदारी पर आबकारी विभाग में घमासान

  • सिपाही के पति ने कार्यालय में जताया विरोध
  • सिपाहियों ने कई ठेकेदारों को किए फ़ोन

22 अक्टूबर 2024 आगरा।

वसूली में हिस्सेदारी को लेकर आबकारी विभाग में घमासान मचा हुआ है। बीते 3 दिन में जिस तरीके से घटनाएं हुई हैं उससेअधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

हिस्सेदारी को लेकर सिपाहियों और प्रधान सिपाहियो के मध्य अपशब्द बोले गए और मारपीट की नौबत तक आ गई। हिस्सा न मिलने से नाराज कई सिपाहियों ने शराब दुकानों के ठेकेदार को भी फ़ोन किया।

सोमवार को महिला सिपाही का पति कार्यालय के निरीक्षक के पास पहुँच गया, जिसपर जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने सिपाहियों को कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी।वहीं। रविवार को भी निरीक्षकों की बैठक बुलाई गई थी।

आबकारी विभाग सात सेक्टर और सात क्षेत्रों में बंटा हुआ है। इनमें 797 शराब की दुकानें हैं। इस वित्तीय वर्ष में 1300 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य है। दो निरीक्षकों को छोड़कर बाकी सभी नए आए हैं। वर्तमान में 55 सिपाही और प्रधान सिपाही हैं। अधिकांश सिपाही नए है।

तीन माह पूर्व पहली बार।वसूली में हिस्सेदारी को लेकर विवाद खुलकर सामने आया। एक प्रधान सिपाही ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया।महिला सिपाही ने इसकी शिकायत किसी से नहीं की।

18 अक्टूबर को मंटोल रोड स्थित कार्यालय में महिला सिपाहियों ने प्रधान सिपाहियों पर हिस्सा न देने का आरोप लगाया। हंगामा भी हुआ। क्षेत्र चार की एक महिला सिपाही ने कई ठेकेदारों को फ़ोन किया, महीनेदारी में हिस्सा सीधे देने के लिए कहा।कई ठेकेदारों ने मजाक समझ प्रधान सिपाहियों को जानकारी दी। एक बार फिर हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया। प्रधान सिपाही लामबंद हो गए। वहीं सिपाहियों ने भी हिस्सा पूरा देने को कहा। निरीक्षकों ने इसे लेकर चुप्पी साध ली। मामला सामने आने की बाद रविवार को जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने सभी निरीक्षकों के साथ बैठक की। हिदायत दी कि किसी भी कार्मिक द्वारा ठेकेदार को फ़ोन नहीं किया जाएगा। सभी निरीक्षकों से 3 दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्रवर्तन कार्यवाही की जानकारी हर दिन देनी होगी। सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी ने सिपाहियों के साथ बैठक में कार्यशैली में सुधार के लिए कहा।

इन स्थानों से होती है वसूली

विभागीय चर्चा के अनुसार शराब की दुकान को एक क्षेत्र से दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर, निर्धारित समय से पहले और देर रात तक दुकान खुलने पर, पांच से ₹10 तक प्रति बोतल की ओवर रेटिंग पर, एक दुकान की शराब की बिक्री दूसरी दुकान से करने पर, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की बिक्री के होने पर वसूली होती है।

नीरज द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी

सभी को हिदायत दी गई है कि किसी भी ठेकेदार से अनुचित लाभ प्राप्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अरविन्द मलप्पा बंगारी, डीएम, आगरा

आबकारी विभाग में वसूली में हिस्सेदारी का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। 

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

One thought on “आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : वसूली में हिस्सेदारी पर आबकारी विभाग में घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *