
आगरा। फतेहपुर सीकरी के कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित साईं बाबा मंदिर पर आज से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। कथा के शुभारंभ से पहले कस्बे के बाजार से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
बैंड बाजों की धुन पर निकली कलश यात्रा
सुबह बैंड बाजों की धुन पर महिलाएं मंगल गान करती हुई, सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं। कथा व्यास रामा बहन शास्त्री रथ पर सवार होकर निकलीं, जिनकी झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित दिखे। इस दौरान कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भक्तों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कलश यात्रा के समापन के बाद, कथा स्थल पर महिला और पुरुषों ने विधि-विधान से श्रीमद् भागवत की पूजा-अर्चना की और हवन भी किया गया।
रामा बहन शास्त्री ने बताया ‘ईश्वर भक्ति’ ही मुक्ति का मार्ग
कथा की शुरुआत में कथा वाचिका रामा बहन शास्त्री ने सभी भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मुक्ति का मार्ग है। शास्त्री जी ने समझाया कि पाप के कई रूप होते हैं, लेकिन परमार्थ और वैकुंठ का केवल एक ही मार्ग है – ईश्वर की भक्ति। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईश्वर की आराधना ही मुक्ति का मार्ग है, और कर्म ही प्रधान है।
कथा में विनोद अग्रवाल परीक्षित की भूमिका निभा रहे हैं। इस पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं योगेंद्र फौजदार, अनुज मित्तल, आदित्य फौजदार, संजय गोयल, सभासद प्रतिभा सिंह, रमेश भगत, हरी शंकर गर्ग, आनंद अग्रवाल और विष्णु मित्तल समेत कस्बे के कई अन्य लोग मिलकर संभाल रहे हैं। यह आयोजन क्षेत्र में भक्ति और धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा है।