आगरा GRP के हाथ लगी बड़ी कामयाबी: 25 हजार का इनामी गैंगस्टर ‘कालिया’ दबोचा, 5 थानों में दर्ज हैं 12 संगीन मुकदमे!

आगरा। आगरा राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। GRP आगरा कैंट ने बुधवार को ₹25,000 के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर सादिक हुसैन उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन आरोपों में वांछित था।


मुखबिर की सूचना पर खेरिया पुल से हुई गिरफ्तारी

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ स्थित अजमेरी गेट का निवासी सादिक हुसैन उर्फ कालिया इसी साल 5 मई से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और GRP लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था। मुखबिर की सटीक सूचना पर GRP आगरा कैंट ने उसे खेरिया पुल के नीचे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।


‘ट्रेनों में चोरी और बाहर भी संगीन क्राइम’

GRP CO नजमुल हुसैन नकवी ने बताया कि सादिक हुसैन मुख्य रूप से ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातें करता था। इसके अलावा, उसने बाहर भी कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया है। GRP ने इसे मई में गैंगस्टर घोषित किया था, और तभी से इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।


5 थानों में 12 संगीन मुकदमे दर्ज

सादिक हुसैन उर्फ कालिया पर GRP आगरा कैंट सहित कुल 5 थानों में संगीन धाराओं के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:

  • थाना न्यू आगरा: धारा 392/41 भादवि (लूट/चोरी)
  • थाना एत्मादपुर: धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
  • थाना एत्माद्दौला: दो मुकदमे – धारा 392/41 भादवि और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  • थाना हरीपर्वत: तीन मुकदमे – तीनों धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत
  • थाना GRP आगरा कैंट: पांच मुकदमे – चार धारा 379/411 भादवि (चोरी/चोरी का माल प्राप्त करना) और एक धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में

इस गिरफ्तारी को GRP आगरा कैंट के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में GRP आगरा कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सूरजमल सिंह, अनिल कुमार सहित तीन कांस्टेबल शामिल थे।

admin

Related Posts

आगरा में नकली दवा सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई: केंद्र की नजर, पूर्व डीजीपी की वर्कशॉप के बाद SIT गठित

आगरा। आगरा में नकली दवा कारोबारियों पर हुई कार्रवाई अब केवल एक स्थानीय मामला नहीं रह गया है। इस अवैध धंधे के सिंडिकेट को पूरी तरह से तोड़ने के लिए…

आगरा: एसीएम राजेश जायसवाल की मौत पर उठे सवाल, छात्र परिषद ने कहा- ‘फर्जीवाड़े की जांच कर रहे थे, शिक्षा माफिया के दबाव में थे’

आगरा। आगरा में अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) तृतीय राजेश कुमार जायसवाल की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौत अब सवालों के घेरे में है। राष्ट्रीय छात्र परिषद ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *