आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को आगरा आ रहे हैं। इस दौरान वे आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की महत्वाकांक्षी अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे और शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री आगरा में करीब 3 घंटे रहेंगे, जिसके लिए सभी विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है।
मंडलायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक, ADA ने कसी कमर
जिला मजिस्ट्रेट (DM) अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार, CM योगी मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही, ADA की प्रस्तावित अटल पुरम योजना को लॉन्च करेंगे। ADA के अधिकारियों ने इस लॉन्चिंग की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, CM योगी 5 अगस्त की सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आगरा में रहेंगे। इस दौरान वे मंडलायुक्त सभागार में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, नगर निगम, सेतु निगम और मेट्रो परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। अधिकारी अपनी फाइलें और प्रेजेंटेशन तैयार करने में जुटे हैं।
बारिश ने बढ़ाई चिंता, जलभराव से निपटने की तैयारी
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं, खासकर लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट ने। सबसे बड़ी चिंता एयरपोर्ट से मंडलायुक्त सभागार तक जाने वाले मार्ग पर जलभराव की है। गुरुवार को हुई तेज बारिश में यहां नाव चलने तक की नौबत आ गई थी और कई वाहन आधे डूब गए थे। CM का काफिला इसी रास्ते से गुजरना है, जिसके मद्देनजर नगर निगम ने जलभराव से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
138 हेक्टेयर में बस रहा ‘अटल पुरम’
ADA ग्वालियर रोड स्थित ककुआ-भांडई पर लगभग 138 हेक्टेयर जमीन पर आवासीय योजना अटल पुरम विकसित कर रहा है। यह योजना तीन चरणों में विकसित होगी। इसकी लॉन्चिंग के लिए अधिकारी लंबे समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय मांग रहे थे और लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा आगरा के विकास कार्यों को गति देने और नई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


































































































