
आगरा। पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव के अनूठे संगम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का भव्य समापन आज समुद्र सागर अपार्टमेंट, डी-37, न्यू आगरा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर निगम आगरा एवं श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने जनभागीदारी और पर्यावरणीय चेतना का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।
ज्ञानवर्धक श्रृंखला का सार्थक समापन
यह अभियान 15 जुलाई 2025 को शुरू हुई एक ज्ञानवर्धक श्रृंखला का अंतिम पड़ाव था। पिछली कड़ी में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कार्बन डेटिंग, दुग्ध क्षेत्र, भारतीय कृषि परंपरा और गौ आधारित जीवनशैली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन परिचर्चाएं आयोजित की गई थीं। वृक्षारोपण और साहित्यिक चेतना के समन्वय के साथ इस समापन कार्यक्रम ने अभियान को सार्थक रूप से पूर्णता प्रदान की।
1000 से अधिक फलदार और औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण
समापन अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” के भावनात्मक आह्वान के अंतर्गत 1000 से अधिक फलदार एवं औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इन पौधों में प्रमुख रूप से शामिल थे — पीपल, पाकड़, सहजन, जामुन, शहतूत, अनार, अर्जुन, ढांक, देसी कदंब, आँवला, अमरूद, बेल, नीम, मधुमालती, करौंदा, कनेर आदि। यह पहल नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का एक बड़ा कदम है।
पर्यावरण चेतना पर ओजस्वी काव्य संगोष्ठी ने बांधा समां
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण पर्यावरण चेतना पर आधारित ओजस्वी काव्य संगोष्ठी रही। आदरणीया श्रुति सिन्हा दीदी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से इसका संचालन किया, जिससे पूरा वातावरण साहित्यिक रसों से भर गया।
कविता पाठ करने वाले सम्मानित कविगण थे:
- श्री रामेन्द्र शर्मा
- डॉ. केशव शर्मा
- प्रो. अमिता त्रिपाठी
- डॉ. असीम आनंद
- श्री चंद्रशेखर शर्मा
- श्री संजय कुमार ‘एडवोकेट’
- श्री पंकज भूषण
- प्रो. सुभगा पांडेय
इन कवियों ने प्रकृति, पर्यावरण एवं जीवन के गहरे संदेशों को अपनी कविताओं के माध्यम से इतने सुंदर शब्दों में पिरोकर प्रस्तुत किया कि सभी उपस्थितजन अत्यंत आनंदित एवं भावविभोर हो उठे।
गणमान्य अतिथियों और व्यापक जनभागीदारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश शुक्ला एवं नगर निगम आगरा के मुख्य अभियंता श्री एल. गुप्ता ने की। इस गरिमामयी अवसर पर कई विशिष्टजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्री नवीन कुमार शर्मा (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, UPPTCL), प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी (प्रो-वाइस चांसलर), श्री के. के. पांडेय (प्रोजेक्ट मैनेजर, SBM, नगर निगम), श्री विजय गोयल (सम्पादक, बृज संवाद), श्री गोविंद शर्मा, श्री दिलीप शर्मा, श्रीमती आरती शर्मा, श्री अनिल सन्यास, श्रीमती डाली अग्रवाल, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री अति वीर सिंह, श्री अमित लवानिया, श्री राजेन्द्र कुमार जैन, श्री देवेंद्र थापा, श्री महेश चंद्र शाक्य, श्री दुर्गेश पाण्डेय, श्री पोरवाल, श्री उमाशंकर आचार्य, श्रीमती सुचेता, श्री हमबीर सिंह, श्री अभिषेक, श्री सनी सिंह कुशवाहा, श्री शंभू राज सिंह, श्री जगमोहन गुप्ता, श्री मनोज लवानिया, श्री दिनेश कुमार वर्मा, श्री सचिन कुमार और श्रीमती मंजू वाशणेय प्रमुख थे।
इस कार्यक्रम में सहकार भारती आगरा मंडल, महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण, राष्ट्र सेविका समिति की पदाधिकारीगण, स्वयं सहायता समूह की अनेक सदस्याएँ, तथा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे, जिसने कार्यक्रम को व्यापक जनभागीदारी का स्वरूप दिया।
“भावनात्मक जुड़ाव की प्रेरक मिसाल”: संयोजक का संदेश
कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा: “माँ के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प केवल प्रकृति को समर्पण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव की एक प्रेरक मिसाल भी है। यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय चेतना, भारतीय जीवनशैली के मूल्यों एवं साहित्यिक सौंदर्य का संगम रहा, बल्कि समाज में जनभागीदारी आधारित सकारात्मक बदलाव का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।”