पति की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी की शादी का पूरा एल्बम: खुशी और गहरे राज का चेहरा

19 जून 2025, 11:45:00 AM. आगरा, उत्तर प्रदेश।

पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस की हिरासत में चल रही सोनम रघुवंशी की शिलांग कोर्ट में आज गुरुवार को पेशी है। इस बीच, उसकी शादी की हर रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सात फेरे से लेकर विदाई तक के पल कैद हैं। इन तस्वीरों में सोनम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि उसके मन में राजा रघुवंशी के प्रति इतनी नफरत भरी हुई थी।

रोका से लेकर जयमाला तक के भाव

शादी से पहले होने वाली रोका की रस्म के दौरान सोनम के ससुर और राजा के पिता जब यह रस्म निभा रहे थे, तब सोनम के चेहरे पर एक गहन सोच दिख रही थी, मानों उसके दिमाग में कुछ चल रहा हो। हालाँकि, 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाज से हुई सोनम और राजा रघुवंशी की शादी में जयमाला की रस्म के दौरान दोनों काफी खुश दिखे। मंच पर सोनम ने पहले राजा के गले में वरमाला डाली, जिसके बाद राजा ने सोनम के गले में वरमाला डाली। इस पल की शुरुआत में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, लेकिन बाद में कुछ तस्वीरों में वे दोनों ही कुछ सोच में डूबे हुए दिखाई देते हैं।

कन्यादान में भावुक, विदाई में फूट-फूटकर रोई सोनम

शादी के दौरान कन्यादान की रस्म सबसे भावुक कर देने वाला पल होता है। यह वह समय होता है जब एक पिता अपनी बेटी को दामाद के हाथ में सौंपता है। इस रस्म के दौरान सोनम भावुक नज़र आती है, जबकि राजा रघुवंशी बिल्कुल सामान्य दिख रहा था। शायद राजा को उस वक्त तक इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि सोनम के मन में इतनी खतरनाक योजना चल रही थी।

शादी की रस्में संपन्न होने के बाद जब दुल्हन मायके से ससुराल के लिए विदा होती है, उस वक्त भी सोनम अपने परिवार के लोगों से लिपटकर फूट-फूटकर रोई। वह सबसे पहले अपने पिता देवी सिंह रघुवंशी से लिपटकर रोई और उसके बाद अपने भाई गोविंद रघुवंशी से लिपटकर रोती है। भाई गोविंद अपनी बहन को कार तक छोड़ने आता है, जहाँ सोनम का यह भावुक चेहरा यह दिखा रहा था कि वह अपने परिवार को छोड़कर जा रही है।

शातिराना प्लानिंग की किसी को नहीं लगी भनक

बताया जा रहा है कि सोनम ने सगाई के बाद से ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उसके शातिर मन और खतरनाक इरादों की किसी को भी भनक नहीं लगी। शादी की रस्मों के दौरान कई बार ऐसा लगा कि सोनम के मन में कुछ चल रहा है, लेकिन कोई भी इस स्तर तक सोच नहीं पाया कि वह इतनी बड़ी साजिश रच रही थी। सोनम ने अचानक ही हनीमून की योजना बनाई थी, और उसी दौरान उसने राजा की निर्मम हत्या को अंजाम दिया। मेघालय पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन वह बेहद शातिराना तरीके से सवालों का जवाब दे रही है, जिससे राजा रघुवंशी की जूलरी के बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान ‘थप्पड़ से हमला’: सिर में भी चोट, हमलावर गिरफ्तार; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें थप्पड़ मारा…

वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप: विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से EC तक निकाला मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई हिरासत में

नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों पर विपक्ष के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग (EC) के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *