Sikandar: खुद से ही हार गया ‘सिकंदर’, पहले टीजर के व्यूज के करीब भी नहीं पहुंचा सलमान की फिल्म का दूसरा टीजर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर बीते दिन यानी 27 फरवरी, 2025 को रिलीज किया गया। इससे पहले ‘सिकंदर’ का पहला टीजर सलमान खान के जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया गया था, जिसने 24 घंटे के व्यूज के मामले में रिकॉर्ड बना दिया था और 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पांचवां टीजर बन गया था। हालांकि, फिल्म के दूसरे टीजर से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चलिए जानते हैं कि व्यूज के मामले में ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर किस स्थान पर पहुंचा है।

पहले टीजर के बराबर नहीं पहुंचा दूसरा टीजर

‘सिकंदर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और ईद की बड़ी रिलीज मानी जा रही है, इसलिए इस फिल्म की चर्चा ज्यादा होना लाजमी है। विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में ‘सिकंदर’ को फायदा मिलने की उम्मीद है। ‘सिकंदर’ एकमात्र ईद रिलीज है और प्रशंसकों को एआर मुरुगादॉस के निर्देशन से काफी उम्मीदें हैं। देखा जाए तो फिल्म दूसरे टीजर की व्यूज में सुधार होना चाहिए था या कम से कम पहले टीजर के समान स्तर पर रहना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिकंदर के नए टीजर को पहले 24 घंटों में 28 मिलियन बार देखा गया है। यह अब दिए गए समय अवधि के भीतर यूट्यूब पर नौवां सबसे अधिक देखा जाने वाला टीजर है।

‘सिकंदर’ के पहले टीजर के व्यूज

इस पहले ‘सिकंदर’ का पहले टीजर को यूट्यूब पर रिलीज होने के सिर्फ 24 घंटों के भीतर लगभग 42 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया था और दुनिया भर में प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था, जिसकी व्यू काउंट प्रति घंटे दो मिलियन थी। इसे बड़ी संख्या में दर्शक मिले और यह प्रभास अभिनीत आदिपुरुष के बाद पहले 24 घंटों में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बॉलीवुड टीजर बन गया था।

टॉप 10 टीजर के मामले में कहां पहुंचा ‘सिकंदर’

सलमान खान के ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर 24 घंटे के व्यूज के मामले में बॉलीवुड फिल्मों के टीजर के अनुसार, यूट्यूब पर चौथे नंबर पर रहा। वहीं, इसका पहला टीजर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पहला बॉलीवुड टीजर बना था। इसके पहले टीजर ने यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ दिया था।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

‘आठवाँ सुर’: ब्रज की धरती पर गूंजेगा नई मीरा का प्रेम गीत, पोस्टर हुआ लॉन्च

प्रकाशित: शाम 06:30 बजे, 26 जुलाई 2025 | स्थान: आगरा आगरा। संगीत की दुनिया में सात सुरों का महत्व सर्वविदित है, लेकिन जब प्रेम और भक्ति का संगम हो, तो…

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘बेरोजगार’ हुए अमिताभ बच्चन, ‘जंजीर’ मिलते ही पूछा- ‘क्या मैं कर पाऊंगा?’, जावेद अख्तर बोले- ‘आपसे बेहतर कोई नहीं’

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके चलते वह लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *