
आगरा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने 69वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 1 सितंबर 2025 को आगरा के बीमा सम्राट स्थित मंडल कार्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों की शुरुआत वरिष्ठ मंडल प्रबंधक त्रिलोक चंद लानी और संयुक्त मंडल प्रबंधक विजय बहादुर लक्ष्मी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर, त्रिलोक चंद लानी ने LIC के पिछले 69 वर्षों के गौरवशाली सफर और समाज के प्रति इसके योगदान का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में पौधरोपण भी किया गया और ग्राहकों को त्वरित सेवा देने के उद्देश्य से ‘हेल्प डेस्क’ का भी शुभारंभ किया गया।
इस आयोजन में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक त्रिलोक चंद लानी और संयुक्त मंडल प्रबंधक विजय बहादुर लक्ष्मी के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इनमें विपणन प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रबंधक (कार्मिक) सुनील कुमार, प्रभारी प्रबंधक (कार्य, सेवा) एस.एस. दीक्षित, प्रबंधक (विक्रय) राजेश गंभीर और प्रबंधक (बीमा सेवा) बृज गोपाल गोयल प्रमुख थे।
