आगरा में कोरोना का नया केस: अयोध्या से लौटे युवक में संक्रमण, घर पर इलाज जारी

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद बुधवार को एक और नया कोरोना केस सामने आया है। न्यू लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनका फिलहाल घर पर ही इलाज चल रहा है। यह इस साल आगरा में दर्ज किया गया पहला कोरोना संक्रमित मरीज है।

यह युवक एक दवा कंपनी में कार्यरत हैं और 25 मई को अयोध्या से लौटे थे। प्रभारी सीएमओ डॉ. अमित रावत ने बताया कि युवक 23 मई को कंपनी के काम से गाजियाबाद गए थे। इसके बाद 25 मई को वे निजी काम से लखनऊ और अयोध्या भी गए। वापसी में उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मान्यता प्राप्त एक निजी लैब में जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत उनके घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, युवक को 2020 में भी कोरोना हुआ था। उन्होंने बूस्टर डोज सहित वैक्सीन की सभी खुराकें लगवा रखी हैं। उनके घर में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता सभी स्वस्थ हैं, और उनकी भी निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को फिरोजाबाद के 78 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की आगरा में मौत हो गई थी, जो सांस की बीमारी और सिर में खून के थक्के सहित कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *