नए CA अपने पेशे में दक्षता संग नैतिकता को दें प्राथमिकता: आगरा में सेमिनार व सम्मान समारोह

आगरा, मंगलवार, 15 जुलाई, 2025, 19:00 बजे

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आगरा शाखा ने ‘वर्ल्ड यूथ स्किल डे’ के अवसर पर मंगलवार को एक सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कौशल संवर्धन और ब्रांड निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में नए बने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) का स्वागत और सम्मान किया गया, जहाँ उन्हें अपने पेशे में दक्षता के साथ-साथ नैतिकता और ईमानदारी को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी गई।


संजय प्लेस स्थित सीए भवन पर आगरा में इस वर्ष नए बने सीए का द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया की आगरा शाखा द्वारा सम्मान किया गया।
वित्तीय रीढ़ हैं CA: आगरा के 100 नए CA बने शहर का गौरव

ICAI आगरा शाखा के अध्यक्ष सीए गौरव सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हमारे देश की वित्तीय रीढ़ हैं। उनकी भूमिका केवल कंपनियों के लेखा-जोखा तक सीमित नहीं है, बल्कि वे नीति निर्माण और रणनीतिक निर्णयों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने बताया कि ताजनगरी के लिए यह गर्व की बात है कि इस बार सौ के करीब विद्यार्थी सीए बने हैं, जिनमें से कई छात्रों ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इस अवसर पर नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने 60 विद्यार्थियों का ब्रांच में स्वागत और सम्मान किया गया। विशेष रूप से शहर से पूरे देश में 22वीं रैंक प्राप्त करने वाली आशी जैन और 32वीं रैंक प्राप्त करने वाली अदिति अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


आत्मनिर्भरता, नैतिकता और समाज सेवा पर जोर

सचिव अंकित मित्तल ने बताया कि वक्ता के रूप में आए सीए राहुल इसरानी ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने, सीखने की भूख बनाए रखने और नए अवसरों को पहचानने की सलाह दी। उन्होंने नवगत सीए से आग्रह किया कि वे अपने पेशे में न केवल दक्षता, बल्कि नैतिकता और ईमानदारी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। वक्ता सीए संस्कृति अग्रवाल ने रिज्यूमे की बारीकियां समझाईं और जोर देकर कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना केवल एक डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह एक नई जिम्मेदारी और कर्तव्य का प्रारंभ है। उन्होंने कहा, “अब आपको अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके समाज और देश के विकास में योगदान देना है।”

इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष सौरभ नारायण सक्सेना, कोषाध्यक्ष करन पंजवानी, सिकासा अध्यक्ष आयुष गोयल, सचिन बुबना, साक्षी जैन, संजय अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम नए CA को उनके पेशेवर जीवन के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करने वाला साबित हुआ।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *