अयोध्या में ‘इंसानियत शर्मसार’: बुजुर्ग मां को रात 2 बजे सड़क पर फेंक गए ‘अपने’, CCTV में कैद हुई ‘मौत’ की खौफनाक वारदात!

अयोध्या। अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक बुजुर्ग महिला को उसके अपने ही घरवाले बुधवार रात करीब 2 बजे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी खौफनाक वारदात वहाँ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला को सड़क पर लिटाते और फिर चादर ओढ़ाकर भागते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग महिला सुबह तक वहीं पड़ी रही और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


ई-रिक्शा से लाए, सड़क पर फेंका, चादर ओढ़ाई और चल दिए…

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 2 बजे एक युवक (जींस और शर्ट पहने) और दो महिलाएं (एक सूट और दूसरी साड़ी पहने) एक ई-रिक्शा से बुजुर्ग महिला को लेकर पहुँचे। पुरुष और सूट पहने महिला बुजुर्ग को हाथ से उठाकर सड़क किनारे लिटा देते हैं।

इसके बाद, एक महिला उसे चादर से ढंक देती है। थोड़ी देर बाद दूसरी, साड़ी पहने महिला आती है और बुजुर्ग के चेहरे को देखती है, फिर चेहरे से चादर हटा देती है। इसके बाद तीनों ई-रिक्शा में बैठकर वापस चले जाते हैं। उनके जाने के बाद बुजुर्ग महिला करीब 10 मिनट तक हाथ-पैर हिलाती है, फिर उसकी हलचल बंद हो जाती है।


सुबह मिली मृत, गले में मिले जख्म के निशान, शिनाख्त जारी

सुबह आसपास के लोगों ने जब बुजुर्ग महिला को सड़क पर पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि महिला के गले में जख्म के निशान थे। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह पूरा मामला किशुनदासपुर मोहल्ले का है। पुलिस ने अब तक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं और मामले की जांच में जुट गई है ताकि इन अमानवीय लोगों का पता लगाया जा सके। यह घटना समाज में बुजुर्गों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

admin

Related Posts

कानपुर में किन्नर काजल और भाई देव का डबल मर्डर: प्रेम त्रिकोण, पैसों के लालच में वारदात, 3 आरोपी फरार!

कानपुर। कानपुर में एक हृदय विदारक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहाँ किन्नर काजल (25) और उसके भाई देव (12) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस…

वृंदावन से ‘प्रेम के धागे’: 1001 हस्तनिर्मित राखियाँ भेंट करेंगी PM मोदी को विधवा माताएं, सामाजिक परिवर्तन की अनूठी परंपरा

वृंदावन, 7 अगस्त। भक्ति, गरिमा और सामाजिक परिवर्तन की एक मार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वृंदावन की सैकड़ों विधवा माताएं इस रक्षाबंधन पर नई दिल्ली जाएंगी। ये माताएं प्रधानमंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *