हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा, 101 बीघा जमीन अटैच… पूर्व मंत्री हमलावर, हरीश रावत ने कहा- नो कमेंट

24 जनवरी 2025

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के पास पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी के नाम पर खरीदी गई 101 बीघा जमीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच कर लिया है। इसकी वर्तमान बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपये आंकी गई है। ईडी की ओर से जब्त की गई जमीन को 6.56 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ईडी की ओर से इस कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि बीरेंद्र सिंह एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी देहरादून की टीम ने देहरादून जिले में जमीन को अटैच करने की कार्रवाई की है.

ईडी की बड़ी कार्रवाई

ईडी देहरादून की टीम ने जिले के सहसपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई की। यहां पर 70 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की 101 बीघा जमीन को अटैच किए जाने की कार्रवाई की गई। दावा किया जा रहा है कि यह जमीन पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की पत्नी और उनके करीबी लक्ष्मी राणा के नाम पर खरीदी गई थी। इस पर बने मेडिकल कॉलेज को हरक सिंह रावत के बेटे तूषित रावत चला रहे हैं.

फर्जी तरीके से बेची गई जमीन

दावा किया गया है कि अटैच की गई जमीन को हरक सिंह रावत के करीबी बीरेंद्र कंडारी और नरेंद्र वालिया ने कथित तौर पर फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेची थी। इस मामले में ईडी ने पिछले साल हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के 17 ठिकानों पर छापा मारा था.

पूर्व मंत्री ने बोला हमला

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की छवि बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने इसके परफॉर्मेंस भी बेहद खराब होने की बात कही। उन्होंने कहा कि ईडी सही तरीके से न तो जांच कर पा रही है और न ही इसके अधिकारी बिना दबाव के निष्पक्ष जांच कर पा रहे हैं। ईडी की स्थिति सीबीआई से भी बदतर हो चुकी है.

हरीश, कांग्रेस की खामोशी

कांग्रेस की ओर से हरक सिंह रावत पर ईडी एक्शन पर चुप्पी साधी गई है। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मीडियाकर्मियों के सवाल उन्होंने कहा- नो कमेंट। हालांकि, ईडी कार्यप्रणाली और केंद्रीय एजेंसी की जांच के मामले पर उन्होंने सवाल उठाए। कांग्रेस की ओर से इस मामले में अब हरक सिंह रावत अकेले पड़ते दिख रहे हैं। वहीं, केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा लगातार कसता दिख रहा है.

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

भारतीय जाटव समाज ने पूर्व डीएसपी अरुण कुमार को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

देहरादून, उत्तराखंड – 16 जुलाई, 2025 क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने और अपने सामाजिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय जाटव समाज…

केदारनाथ मार्ग पर हेलीकॉप्टर क्रैश: 7 लोग लापता

रविवार, 15 जून 2025, तड़के 5:17 बजे IST. देहरादून/केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर रविवार तड़के एक हृदय विदारक घटना हुई है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *