आगरा: 24 घंटे में लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार, बाइक और नकदी बरामद

शुक्रवार, 20 जून 2025, 6:07:30 PM. मेरठ, उत्तर प्रदेश।

आगरा के थाना बसई अरेला पुलिस ने अपनी फुर्ती और तत्परता का परिचय देते हुए, 24 घंटे के अंदर ही एक लूट की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फतेहपुर निवासी एक भट्ठा ठेकेदार से अपाचे बाइक और नकदी लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने लूटी गई बाइक, नकदी, और वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

भट्ठा ठेकेदार से हुई थी लूट

एसीपी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून की रात को तीनों लुटेरों ने एक भट्ठा ठेकेदार को निशाना बनाया था। उन्होंने ठेकेदार की काली अपाचे बाइक और उसके पास मौजूद नकदी लूट ली थी। इस घटना के बाद ठेकेदार की शिकायत पर थाना बसई अरेला पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सर्विलांस पूर्वी की मदद से मामले की गहन जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी

पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सबोरा की पुलिया के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हनी उर्फ हरचरण, योगेंद्र यादव और विनोद के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी पिनाहट क्षेत्र के गाँव कल्याणपुरा के रहने वाले हैं।

लूटी गई संपत्ति बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल, नकदी, और घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई एक अन्य बाइक भी बरामद कर ली है। इस त्वरित कार्रवाई से न केवल लुटेरों को पकड़ा गया, बल्कि लूटी गई संपत्ति भी वापस मिल सकी, जो पुलिस की दक्षता को दर्शाता है।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा: 12 साल की मासूम से रेप का किरायेदार आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, बाएं पैर में लगी गोली

आगरा। आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक बेहद जघन्य अपराध सामने आया है। यहां एक किरायेदार ने शुक्रवार-शनिवार की रात एक 12 साल की नाबालिग से बेहोश कर…

आगरा-मथुरा समेत 21 जिलों में लगेंगे 350 नए EV चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोलियम कंपनियों ने डीवीवीएनएल से मांगा कनेक्शन

आगरा। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आगरा और मथुरा समेत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के अधिकार क्षेत्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *