Agra News इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा द्वारा भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान के तहत आयोजित ‘सीपीआर अवेयरनेस वीक’ (13 से 17 अक्टूबर) के क्रम में आज सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में 250 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने जीवनरक्षक तकनीक सीपीआर (CPR) सीखी।
डॉक्टरों ने सिखाया हैंड्स-ओनली सीपीआर
सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का संचालन IMA आगरा की ओर से डॉ. दिप्तिमाला अग्रवाल और डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने छात्रों को आपात स्थिति में अचानक हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) पर किसी की जान कैसे बचाई जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र ‘हैंड्स-ओनली सीपीआर’ तकनीक रहा, जिसके तहत बिना मुँह से मुँह में साँस दिए, केवल हाथों से छाती पर दबाव डालकर हृदय गति को बनाए रखने का अभ्यास कराया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक डम्मी (Manikins) पर प्रशिक्षण लिया और आपातकालीन प्रक्रियाओं को समझा।
विद्यालय प्रबंधन ने की सराहना
विद्यालय के निदेशक श्री जयवीर चाहर और प्राचार्या श्रीमती ममता चाहर ने IMA आगरा के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना समय की मांग है।
प्रशिक्षण के सफल संचालन में पैरामेडिक स्टाफ अवतांश कौशिक, राघवेंद्र, रोहित चौधरी और सागर सिंह का विशेष योगदान रहा।
IMA का संकल्प: हर नागरिक हो CPR में दक्ष
IMA आगरा के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शहर के हर नागरिक को सीपीआर तकनीक में दक्ष बनाना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आपात स्थिति में हर व्यक्ति किसी की जान बचाने में मदद कर सके, क्योंकि ‘हर हाथ जीवन बचा सकता है’।”
IMA आगरा सीपीआर अवेयरनेस वीक के दौरान शहर के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन जारी रखेगा।
Agra News: सदर में सनसनी: 8वीं की छात्रा को टीचर ने भेजे अश्लील फोटो, धमकी देने पर गिरफ्तार!


































































































