Agra News: रूनकता में महिला की हत्या, आरोपी मुठभेड़ में घायल

Agra News कस्बा रूनकता में सोमवार दोपहर बच्चों के झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। पड़ोसी युवक ने 70 वर्षीय महिला फिरदौस का गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी इमरान उर्फ नोक परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया। मंगलवार देर रात सिकंदरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

बच्चों के झगड़े ने बढ़ाया विवाद, आरोपी ने चाकू से किया वार
जानकारी के अनुसार, रविवार को फिरदौस और पड़ोसी इमरान के परिवारों के बच्चों में झगड़ा हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन सोमवार को इमरान ने गुस्से में आकर फिरदौस पर हमला कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे वह महिला के घर पहुंचा और चाकू से उनके गले पर वार कर दिया। महिला मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।

सात साल से दोनों परिवारों के बीच विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरान और फिरदौस के परिवारों के बीच पहले से पुराना विवाद था। सात साल पहले हुई मारपीट के मामले में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। रविवार के झगड़े के बाद से इमरान ने फिरदौस को धमकी दी थी कि वह सबक सिखाएगा। सोमवार को उसने मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद आरोपी परिवार सहित फरार
घटना के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अक्षय संजय मारी और एसीपी हरिपर्वत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कीं।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी, पैर में गोली लगी
मंगलवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इमरान खड़वाई चौराहे के पास नहर की पटरी की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की, तो इमरान ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे इमरान के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया।

तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक नाल में फंसा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। इमरान पर हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिवार में कोहराम, इलाके में तनाव बरकरार
मृतका फिरदौस के पति नवाब मंडी में सब्जियां बेचते हैं। उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं। बेटों में सिराजुद्दीन, कलुआ और रईस अलग-अलग मकानों में रहते हैं, जबकि बेटियां नसरीन और प्रवीण क्रमशः रूनकता और वृंदावन में रहती हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी बोले – आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी
एसपी सिटी अक्षय संजय मारी ने बताया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

आगरा: खंदौली लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: गिग वर्कर्स और हॉकर्स ने CM को भेजा ज्ञापन; सुरक्षा की मांग

   Agra News नगर निगम से परेशान छोटे व्यापारियों और गिग वर्कर्स ने एकजुट होकर एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। Amazon इंडिया वर्कर्स यूनियन, हॉकर्स जॉइंट एक्शन…

Agra Pride: दीप्ति शर्मा का भव्य सम्मान; 5 लाख का चेक, ‘दबंग’ अंदाज में स्वागत

   Agra Pride आगरा में माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को ‘दबंग’ अंदाज में सम्मानित किया। उन्हें 5 लाख का चेक भेंट किया गया। मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights