आगरा एफमेक को मिली नई कार्यकारिणी: गोपाल गुप्ता निर्विरोध अध्यक्ष, प्रदीप वासन बने महासचिव; पूरन डावर बने कन्वीनर

आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) की बुधवार को हुई वार्षिक आम सभा की बैठक में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस बैठक में गोपाल गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदीप वासन को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। निवर्तमान अध्यक्ष पूरन डावर को उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए सर्वसम्मति से कन्वीनर बनाया गया है।


एफमेक की नई कार्यकारिणी सदस्यों की सूची

एफमेक की नवगठित कार्यकारिणी में प्रमुख पदों पर ये सदस्य शामिल हैं:

  • अध्यक्ष: गोपाल गुप्ता, गुप्ता एच.सी. ओवरसीज (इंडिया) प्रा. लि.
  • उपाध्यक्ष: राजीव वासन, ए.टी. एक्सपोर्ट्स
  • उपाध्यक्ष: राजेश सहगल, राइजिंग स्टेप्स
  • महासचिव: प्रदीप वासन, दीपक इम्पेक्स (वासन ग्रुप)
  • सचिव: अनिरुद्ध तिवारी, आर.एस.वी. वर्ल्डवाइड
  • कोषाध्यक्ष: चंद्र मोहन सचदेवा, मैग्नम फुटवियर प्रा. लि.

इसके अतिरिक्त, गौतम मेहरा, अरविंद बजाज, और मनु अलग को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया है।


‘आगरा को ग्लोबल फुटवियर हब बनाएंगे’, सदस्यों के हितों की रक्षा प्राथमिकता

नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नवचयनित अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाना, निर्यात को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के साथ-साथ युवाओं को इस उद्योग से जोड़ना होगा।” उन्होंने दृढ़ता से कहा कि एफमेक का मुख्य प्रयास आगरा को ग्लोबल फुटवियर हब के रूप में स्थापित करना होगा।

गोपाल गुप्ता ने आगे कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के साथ समन्वय बनाकर उद्योग को नई दिशा देंगे और सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में एफमेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों के माध्यम से भारतीय फुटवियर उद्योग की पहचान को और सशक्त बनाएगा।

एग्जीक्यूटिव मेंबर्स कमेटी में ललित अरोड़ा, अजीत कलसी, कुलदीप सिंह गुजराल, सुनील मनचंदा, मनोज बजाज, गुलशन लांबा, कंवलजीत सिंह कोहली, सुशील सचदेवा, विजय निझावन, कलीम अहमद, मानसी चन्द्रा, स्टेला बुद्धिराजा, माला खेड़ा, श्रुति कौल, तान्या निज्हारा, पूजा मिस्त्री, नकुल मनचंदा, दाऊद अहमद, संभव डावर, शशांक बंसल, गौरव गुजराल, संचित मुंजाल, ईशान सचदेवा, रोहन बंदेज्जिया, राहुल वासन, दानिश बजाज, गगन छाबड़ा, और चेतन गुप्ता को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह, संरक्षक मनजीत सिंह अलग, कुलबीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राणा, नज़ीर अहमद सहित एफमेक के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


और खबरें भी हैं…

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा-मथुरा समेत 21 जिलों में लगेंगे 350 नए EV चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोलियम कंपनियों ने डीवीवीएनएल से मांगा कनेक्शन

आगरा। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आगरा और मथुरा समेत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के अधिकार क्षेत्र…

आगरा: यमुना किनारे दवा जलाने का मामला, आरोपी न डॉक्टर न मेडिकल स्टोर का लाइसेंस; एक भाई गिरफ्तार

आगरा। आगरा में यमुना किनारे जंगल में दवाएं जलाने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *