कहाँ चली गयी किशोरी? ना घर पहुंचीं ना स्कूल से लौटी !!

13 नवंबर 2024, आगरा।

स्कूल जाने के लिए घर से निकली 13 साल की किशोरी। 

ना स्कूल पहुंची और नाघर लौटी।

घरवालों को सता रही है अनहोनी की चिंता।

13 साल की किशोरी कल सुबह पढ़ने के लिए स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटने के टाइमजब वह अपने घर नहीं लौटी तो कुछ देर इंतजार करने के बाद घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। परिवारजन जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आज बच्ची स्कूल आई ही नहीं है। घर वाले परेशान हो गए और पुलिस कमिश्नर से मिलकर उन्होंने फ़रियाद लगाई। 

किशोरी पास के ही एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। यह किशोरी।अपने बाबा के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। परिवार दयालबाग के कमल विहार में रहता है। परिजन बताते हैं कि।बच्ची सुबह 7:50 पर घर से निकली थी। स्कूल से वापसी के समय जब वह नहीं लौटी तो परिजनों पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और बच्ची कि घर न पहुंचने की।जानकारी दी।

परिवार वालों ने 112 पर भी?इस घटना की सूचना दे दी थी। पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद आयुक्त ने इस मामले को थाना न्यू आगरा भेजा और निर्देशित किया कि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।

किशोरी के परिवार वाले इस बात से आशंकित हैं कि कहीं बच्ची के साथ कुछ अनहोनी घटना न हो जाए। 

परिजनों ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस बालिका के बारे में कोई सूचना मिलने पर मोबाइल नंबर 7017125892 पर सूचना दें।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में नकली दवा सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई: केंद्र की नजर, पूर्व डीजीपी की वर्कशॉप के बाद SIT गठित

आगरा। आगरा में नकली दवा कारोबारियों पर हुई कार्रवाई अब केवल एक स्थानीय मामला नहीं रह गया है। इस अवैध धंधे के सिंडिकेट को पूरी तरह से तोड़ने के लिए…

आगरा: एसीएम राजेश जायसवाल की मौत पर उठे सवाल, छात्र परिषद ने कहा- ‘फर्जीवाड़े की जांच कर रहे थे, शिक्षा माफिया के दबाव में थे’

आगरा। आगरा में अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) तृतीय राजेश कुमार जायसवाल की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौत अब सवालों के घेरे में है। राष्ट्रीय छात्र परिषद ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *